रामपुर, जुलाई 9 -- क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी एवं कोतवाली स्वार में तैनात चौकीदार सुनील कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बीते 3 जुलाई शाम करीब सात बजे की है, जब सुनील कुमार मसवासी से ई-रिक्शा में सवारी लेकर लौट रहे थे। जैसे ही सुनील कुमार मसवासी चौराहे पर पहुंचे तभी मोटरसाइकिल सवार खानपुर उत्तरी के मजरा रज्जावाला निवासी तीन युवकों अमित, सुमित तथा दिनेश ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से सुनील कुमार की पिटाई कर दी। जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और फिर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में सुनील कुमार ने कोतवाली स्वार पहुंचकर तीनों आरोप...