देवरिया, जुलाई 10 -- खुखुन्दू (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू में बुधवार की सुबह एक चौकीदार के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के बीरपुर मिश्र गांव निवासी विनोद पासवान (45) पुत्र रामाशंकर पासवान अपने गांव के बीरपुर मिश्र चौराहे पर साइकिल की दुकान किए हुए था। वहां पर वह साइकिल की मरम्मत व पंचर आदि बनाने का कार्य करते था। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह वह अपने घर से शौच के लिए निकला। घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित दक्षिण तरफ तालाब में उसकी डूबने से मौत हो गई। सुबह शौच के लिए गए अन्य ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर पत्नी शकुंतला देवी समेत अन्य लोगों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। मृतक की मां की मौत पहले ही हो च...