छपरा, नवम्बर 25 -- दरियापुर,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सागर बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने चौकीदार शिवकुमार राय के पुत्र को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय अमित कुमार तुर्की का रहने वाला है।उसके पिता स्थानीय थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। घटना सोमवार की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार अमित घर से सागर बाजार सामान खरीदने गया था। बाजार पर ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।अंधेरा होने के कारण लोग देर से उसे सड़क पर पड़ा देखे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।देर शाम में ही पुलिस को सूचना मिल गई।इसके बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा। बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग मृतक अमित भाई में अकेला था।उसकी मौत की सूचना जैसे ही उसके घर पर पहुंची कि कोहराम मच गया।अमित की शादी ...