हरदोई, जुलाई 21 -- सवायजपुर। रूपापुर चौकी से चंद दूरी पर स्थित शराब दुकानों में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर बाजार में सटे देशी, अंग्रेजी और बीयर की दुकानों को निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले चौकीदार को तमंचा दिखाकर चुप करा दिया और फिर दो दुकानों के शटर तोड़कर नगदी और शराब पार कर दी। रूपापुर कस्बे में हनुमान की मार्केट है। वे निजी चौकीदार रखे हैं। रात चौकीदार ओमपाल निवासी रूपापुर मार्केट में सो रहा था। चौकीदार ने बताया कि रात करीब दो बजे बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर चुप करा दिया। चोरी करने के बाद चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सोमवार सुबह सेल्समैन संतोष यादव ने तहरीर देकर बताया कि दुकान से 69,410 रुपये नगद, 43 पौआ अंग्रेजी शराब तथा सीसीटीवी की डीवीआर चोरी हुई है। पास की देशी शराब दु...