शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव हरनाई में बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ के गन्ना क्रय केंद्र हरनाई पर रविवार सुबह चौकीदार के ट्रांसफर की सूचना फैलते ही किसानों में रोष फैल गया। दर्जनों किसानों ने चीनी मिल के क्षेत्रीय अधिकारियों के रवैये पर विरोध जताते हुए गन्ना केंद्र पर तौल प्रक्रिया बंद करा दी किसानों का कहना था कि गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात चौकीदार लंबे समय से अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन कर रहा है। उसके बाद भी उसका तबादला अनुचित है। किसानों ने साफ कहा कि जब तक चौकीदार का ट्रांसफर नहीं रोका जाएगा, तब तक गन्ना तौल नहीं होने दी जाएगी। किसानों का कहना है कि मिल के जिम्मेदार कर्मचारी कुछ लोगों के दबाव में आकर चौकीदार का ट्रांसफर कर रहे हैं जो किसानों को मंजूर नहीं है। विरोध के चलते गन्ना क्रय केंद्र पर घंटों तक तौल बंद रही...