बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र स्थित सिरौली बाबू गांव में एक चौकीदार के घर में सेंध काटकर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने एक-एक कमरे को खंगाल दिया। चोर नकदी, गहने और कीमती सामान समेटकर भाग गए। सिरौली बाबू गांव निवासी अजीत चौहान छावनी थाने में चौकीदार हैं। रात में अजीत और उनके परिवारीजन भोजन करने के बाद सोने चले गए। रात में चोरों ने उनके मकान के पिछले में सेंध लगाई और अंदर घुस गए। चोरों ने एक-एक कमरा खंगाल दिया। चोरों ने अजीत चौहान के कमरे में रखी संदूक और अटैची तोड़ दी। उसमें रखे गहने तथा नकदी समेट लिए। चोरी की घटना कर चोर फरार हो गए। सुबह अजीत चौहान के परिवारीजनों की नींद खुली। वे कमरे में गए तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। संदूक और आलमारी टूटी हुई थी। घटना की जानकारी तत्काल छावनी थाने पर दी गई। थ...