बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी कस्बे में रामजानकी तिराहे के उत्तर तरफ शनिवार की रात सभापति चौहान निवासी सिरौलीबाबू छावनी के घर में नकब काट कर चोरी हो गई। सभापति चौहान ने बताया कि उसके पैतृक घर रामगढ़ नारापार में श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी। नानपारा सिरौली से पांच किमी दूर है। पूरा परिवार शनिवार शाम पांच बजे छावनी से नानपारा चला गया था। शनिवार रात करीब 10 बजे बेटा अजय चौहान अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव नारापार से सिरौली बाबू आया। वे घर के आगे वाले कमरे में सोए। अजय चौहान छावनी थाने के एक गांव के चौकीदार भी हैं। रविवार को सुबह जब पांच बजे उठे तो देखा की घर के पीछे की दिवाल में नकब कटा है। आनन फानन में पीछे के कमरे के दरवाजे को खोला तो देखा कमरे में दो छोटे पेटी तथा एक बड़ा बक्सा खुला पड़ा था। कपड़े आदि उधर इधर पड़े थे। अजय चौहा...