जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। चौकीदार सीधी भर्ती विज्ञापन तहत 22 दिसंबर 2024 को हुई लिखित परीक्षा के बाद प्रथम मेधा सूची से 224 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई थी। अब शेष रिक्त पदों को भरने के लिए द्वितीय मेधा सूची प्रकाशित की गई है। इसमें औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक माप एवं जांच के लिए बुलाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...