दरभंगा, मई 13 -- सिंहवाड़ा। कलिगांव के चौकीदार सूर्यनारायण पासवान की पुत्री नीता कुमारी के सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद चयन होने की जानकारी से गांव में खुशी का माहौल हो गया। नीता ने बताया कि उसका सपना यूपीएससी क्वालीफाई करना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। सिपाही भर्ती में चयन को वह सफलता की पहली सीढ़ी बता रही है। चौकीदार सूर्यनारायण पासवान ने बताया कि तीन बेटियों व दो बेटों में नीता सबसे बड़ी है। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई है। वर्ष 2020 में गया के आनंद कुमार से बेटी की शादी हुई। विवाह के बाद भी वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। उसकी सफलता पर चौकीदार संघ, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया महेश झा सहित गणमान्य लोगों ने आशीष दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...