रांची, नवम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने गोड्डा में चौकीदार की नियुक्ति से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिलास्तर पर नियुक्ति करने को कहा है। अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी। इस संबंध में विशाल हेंब्रम सहित अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने अदालत को बताया कि गोड्डा में चौकीदार की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 276 पदों पर नियुक्ति होनी थी। लेकिन, प्रक्रिया के बाद मात्र 109 पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है। नियमावली में चौकीदार की नियुक्ति जिलास्तर पर होनी है, लेकिन कई जगहों पर बीट स्तर पर की जा रही है, क्योंकि विज्ञापन में ऐसी ही शर्त ...