मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- फैक्ट्री में सो रहे चौकीदार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने परिजनों से फिरौती की मांग की। सुबह किसी तरह से चौकीदार बदमाशों से छूटकर छपार टोल प्लाजा पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की। उसने बदमाशों ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव रेत्तानगला निवासी विरेंद्र सिंह जयभगवान पुर मार्ग पर स्थित ईट बनाने की फैक्ट्री में चौकीदारी करता है। बुधवार देर रात में वह फैक्ट्री में सो रहा था। दो बदमाश दीवार कूदकर फैक्ट्री में जा घुसे और तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर लिया। बदमाश उसे आतंकित कर अपने साथ जंगल में ले गए। बदमाशों ने उसके फोन से परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसकी सूचना परिजनों ने पु...