भागलपुर, मई 8 -- ढोलबज्जा थाना के चौकीदार चैतू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चौकीदार चैतू ने अपने ही थाना के एक अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वह कह रहा कि उस पदाधिकारी के लिए पैसा ही सबकुछ है। क्षेत्र में जब चौकीदार किसी गलत आदमी को गलत काम करने से रोकता है, तो उसमें में भी वह उस आदमी का सपोर्ट करता है और चौकीदार के खिलाफ भी लिखा पढ़ी करता है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि पहले भी चौकीदार ने उस अधिकारी के खिलाफ वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...