गुमला, जून 19 -- गुमला, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरूवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुकंपा आधारित नियुक्तियों तथा चौकीदार नियुक्ति सहित विभिन्न मामलों पर विचार किया गया। उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के तीन आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अलावा एमएससीपी योजना अंतर्गत प्राप्त दो मामलों को भी स्वीकृति दी गई।बैठक के दौरान समिति ने अन्य लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की और उनके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अनुकंपा मामलों का निपटारा संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र नियुक्ति मिल सके। बैठक म...