मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रामे रामपुर निवासी सकरा थाने के चौकीदार नरेश कुमार के घर से चोरों ने नकद एक लाख और पांच लाख के गहने की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंचे सकरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर ने छानबीन की। पुलिस ने चौकीदार के दरवाजे से एक खोखा बरामद किया है। वहीं, चांदनी चौक के समीप सकरा मंसूरपुर निवासी संजय चौधरी के घर से चोरों ने घर के पीछे से घुसकर करीब चार लाख से अधिक के गहने की चोरी कर ली। सकरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। घर के बाहर कुछ दूरी पर खेत में फेंका बैग मिला है। मामले को लेकर दोनों पीड़ितों ने सकरा थाना में आवेदन दिया है। इधर, सकरा पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा ...