जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। दौड़ और शारीरिक जांच परीक्षा में बुधवार को सफल 61 चौकीदार अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच आज सदर अस्प्ताल में चल रही है। शारीरिक जांच में सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच कल आईटीडीए भवन पुराना कोर्ट में होगी। यह अंतिम जांच होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। चौकीदार के कुल 81 खाली पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु शारीरिक जांच परीक्षा में 176 के विरुद्ध 159 ही शामिल हुए और उनमें से 61 ही सफल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...