हमीरपुर, नवम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने मंगलवार को थाना ललपुरा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के चौकीदारों को टॉर्च वितरित की और मुस्तैदी से अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी करने को प्रेरित किया। एसपी ने गार्द की सलामी लेकर सबसे पहले थाने के कार्यालय, लॉकअप, अपराध रजिस्टर, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष, ई-मालखाना, पुलिस भोजनालय, सीसीटीएनएस व थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों को गहनता से चेक किया गया व समय से अद्यावधिक किए जाने को निर्देशित किया। थाना परिसर की साफ-सफाई को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता/पीड़ितों से सम्मानजनक व्यवहार करने व जनता क...