जहानाबाद, जुलाई 13 -- कुर्था,एकसंवाददाता। कुर्था थाना में अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल हुए। परेड में मौजूद चौकीदार को अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने में चौकीदार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए चौकीदार सजग रहें। उन्होंने मौजूद चौकीदारों को अपराधी, शराब विक्रेता व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही जरूरत महसूस होने पर अविलंब थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। वहीं चौकीदारों को ससमय नोटिस तामिला करने की हिदायत दी। इस मौके पर एएसआई अमित कुमार, चंद्रदेव महतो, चौकीदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, बबलू सिन्हा, सुभाष पासवान, शैलेश कुमार, विजय कुमार, रामभवन सिंह, विनोद सिंह, राकेश...