अमरोहा, जून 4 -- अमरोहा। पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा के मोर्चे पर डटे रहने वाले चौकीदारों की स्थिति बेहतर नहीं है। इलाके की रखवाली के अलावा अपने-अपने थाना क्षेत्र की अहम सूचनाएं जिम्मेदार अफसरों के कानों तक पहुंचाने वाले चौकीदार भी कहीं न कहीं उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इन चौकीदारों का अपना अलग ही दर्द है, इन्हें हर महीने मिलने वाले 2500 रुपये के मानदेय के अलावा सम्मान का इंतजार लंबे समय से बना है। वहीं, संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को देने के साथ ही रात में पहरा लगाने से इनकी रंजिशें भी बढ़ती जा रही हैं। रात के घने अंधेरे में सूनसान राहों पर कदमताल संग सीटी बजाते हुए आबादी को सजग रहने की आवाज लगाने वाले गले में लाल पटका डाले चौकीदार भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इनकी वजह से ही...