मैनपुरी, मई 6 -- अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ मंगलवार को मैनपुरी पहुंची। यहां उन्होंने डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय और एसपी के साथ जिले के थानों में तैनात महिला-पुरुष चौकीदारों से संवाद किया और उन्हें साइकिलें वितरित की। एडीजी ने पुलिस लाइन के सभागार के नीचे बने भवन में पुलिस पुस्तकालय का भी फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने पुलिस लाइन की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण के कार्यक्रम में भाग लेने भी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन के 6 बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि पिछले तीन चरणों में चार बिंदुओं पर अभियान चलाया गया। इस बार पारिवारिक विघटन और नशे के दुष्परिणाम के बिंदु भी शामिल किए गए। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आपराधिक घटनाओं म...