लातेहार, दिसम्बर 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा थाना में कार्यरत चौकीदारों को पिछले अक्टूबर माह से अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन बंद होने के कारण चौकीदारों के सामने परिवार के भरण-पोषण सहित कई तरह की आर्थिक कठिनाइयां उत्पन्न हो गई हैं। स्थिति यह हो गई है कि कई चौकीदार रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार लेने को मजबूर हैं। वेतन भुगतान में हो रही देरी से परेशान चौकीदार सामूहिक रूप से अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा से मिले और अपनी समस्याओ को रखा। चौकीदारों ने कहा कि त्योहार का समय बीत गया, बच्चों की फीस, घर खर्च और अन्य जरूरतों के लिए उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंचलाधिकारी ने चौकीदारों की व्यथा सुनते ही तुरंत नजीर को बुलाया और वेतन भुगतान विपत्र तैयार करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी के इस त्वरित कदम से च...