कोडरमा, फरवरी 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड सभागार जयनगर में अंचल में पदस्थापित 22 चौकीदारों के लिए आयोजित पांच दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को पंचायती राज विभाग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। चौकीदारों को पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति,जिला परिषद के कार्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने पंचायत व्यवस्था की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पंचायती राज के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जबकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर ने पंचायत स्तर पर चौकीदारों की भूमिका और उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। प्रखंड नाजीर तनेश्वर राम, समन्वयक विवेक कुमार,सामाजिक सुरक्षा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष कुमार पासवान सहित अ...