देवरिया, मार्च 10 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने होली और रमजान को लेकर रविवार को कोतवाली परिसर में चौकीदारों के साथ बैठक किया। कोतवाल तेज जगन्नाथ सिंह ने कहा कि होली के साथ ही रमजान भी चल रहे हैं। इसको लेकर सभी गांव के चौकीदारों को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए। कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। त्यौहार को लेकर गांवों में हर एक गतिविधियों की जानकारियां चौकीदार रखेंगे और इसकी सूचना कोतवाली में देंगे। किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होंगे। इस दौरान एसआई रामचन्द्र सिंह यादव, नितिन साहू, दीपक कुमार आदि अस्सी ग्राम पंचायतों के चौकीदार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...