सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- बाजपट्टी। बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे मुद्दों पर जागरूकता के लिए रविवार को थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में अदिथि की ओर से अर्पण कुमारी उपस्थित थी। बैठक में चौकीदारों को सम्बोधित करते हुए उन्हें आपस में समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करने तथा बाल विवाह व बाल मजदूरी अभिशप्त समस्या को रोकने में सहयोग का आग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...