लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना में रविवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी की अगुवाई में चौकीदारों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। दफादार चौकीदार संघ द्वारा थाना परिसर में उगे घास और प्लास्टिक, कागज और अन्य गंदगी की साफ-सफाई की गयी। इस दौरान थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि सभी के सहयोग से थाना परिसर साफ-स्वच्छ और सुरक्षित रहेगा। थाना परिसर हम सभी का अपना निवास स्थान है। इसकी साफ-सफाई करना भी हम सभी का कर्तव्य है। इसके उपरांत चौकीदारों के साथ बैठक कर थाना प्रभारी नीरज झा ने सभी चौकीदारों से कहा कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखेंगे। अपराध की घटना की सूचना तत्काल देंगे। जो वारंटी फरार चल रहा है और वह छिपकर गांव में है, तो गुप्त रूप से तत्काल उसकी सूचना दें। न्यायालय द्वारा निर्गत गव...