जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 224 चौकीदारों की नियुक्ति की पक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्हें नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं और बीट वितरण के पश्चात सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में योगदान भी दे दिया है। हालांकि उनकी नियुक्ति से संबंधित कागजातों को डिजिटल स्वरूप में संरक्षित करने का काम चल ही रहा है। इस काम में कुछ कर्मचारी और प्रतिनियुक्ति शिक्षक जुटे हुए हैं। दरअसल अभ्यर्थियों ने अपनी ओर से सभी शैक्षणिक कागजात और प्रमाणपत्र सौंप दिये हैं। परंतु उन्हें अब कंप्यूटर में संरक्षित किया जा रहा है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर कभी भी ढूंढा जा सके। वैसे भी चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को विफल रहे अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दे रखी है और मामला विचाराधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...