अररिया, जून 27 -- अररिया, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्यरत दफादार- चौकीदार का नियत समय पर वेतन भुगतान को लेकर एसपी ने कार्यालय आदेश जारी कर सभी थाना अध्यक्षों को हर माह की 25 तारीख तक उपस्थिति विवरणी भेजना सुनिश्चित करने को कहा है। यहां बता दे कि बिहार राज्य वफादार- चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ संत सिंह के अनुरोध पर एसपी अंजनी कुमार ने कार्यालय आदेश जारी कर जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि दफादार-चौकीदार की उपस्थिति विवरणी हर महीने की 25 तारीख तक भेजना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर वेतन की निकासी की जा सके। एसपी के इस आदेश पर बिहार राज्य चौकीदार पंचायत के प्रमंडलीय सचिव सह जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान, जिला सचिव मायानंद माझी सहित जिले के चौकीदारों ने हर्ष व्यक्त किया है और इसके लिए एसपी को साधुवाद दिया है।

ह...