उन्नाव, अप्रैल 3 -- उन्नाव, संवाददाता। चोरी की घटनाएं रोकने के लिए अब नागरिकों ने खुद बीड़ा उठाया है। सभासदों ने अपने वार्डो की सुरक्षा के मद्देनजर चौकीदार तैनाती के लिए पुलिस से अनुमति मांगी है। इतना ही नही इन लोगों से वार्ड प्रतिनिधियों ने ब्यौरा भी पूछा। इसके बाद मोहल्लेवासियों की सहमति बाद इन्हें ड्यूटी पर लगाया गया। असल में, शहर में चोरी की घटनाएं गर्मियों के दिनों में बढ़ जाती है। चोर- उच्चके एक्टिव मोड़ पर नजर आते है। ऐसे में घरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। इसी के मद्देनजर मोहल्लेवासियों की सहमति पर वार्ड संख्या पांच के सभासद राजेन्द्र भारतीय, वार्ड छह की मीरा देवी आर्या व सभासद करुणा अवस्थी के अलावा किशोरीखेड़ा सभासद प्रतिनिधि ने ब्यौरा तलब कर उन्हें ड्यूटी पर लगाया। सभासद ने बताया कि नेपाल से आए लोग यहां रोजगार की तालाश कर रहे थ...