मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद- टांडा रोड पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे बुजुर्ग चौकीदारी रौंद दिया। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिसवा गौड निवासी एजाज मोहम्मद पुत्र एवज टांडा रोड पर धान मिल में चौकीदारी करने के लिए अपने घर से सुबह 7:00 चाय पीकर चले थे जैसे ही वह चौकी से 50 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे डंपर ने उसे रोंद दिया, जिसमें दोनों टांगें टूट गई। चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकीदार को मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर को पकड़कर हिरासत में ले लिया, पुलिस ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...