देहरादून, अगस्त 2 -- आपदा, आपातकाल जैसे हालातों में नागरिकों को अलर्ट करने के लिए जिला प्रशाासन ने जिले के थाने में चौकियों में आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन स्थापित कर दिए। इसके लिए प्रशासन की ओर से ट्रायल प्रक्रिया संपन्न हो गई है। 08 व 16 किलोमीटर तक सायरन की आवाज सुन सकेंगी। सायरन के पश्चात अब राज्य में प्रथमबार आधुनिक रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम जल्द लगेगा। जिले में प्रथमबार जल्द मिलिट्री, पैरा मिलिट्री, एयरपोर्ट, बड़े अस्पताल, आईएसबीटी पर वाईटल इन्सटॉलेशन यूनिट रैपिड कम्प्यूनिकेशन सिस्टम लगेंगे । जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल से आपदा एवं बाहरी आक्रमण के दृष्टिगत जनमानस को अलर्ट करने के लिए राज्य में प्रथमबार जनपद देहरादून में आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन स्थापित किए गए। डीएम के आह्वान पर कई वर्षों बाद जिलें में इमरजेंसी कम्यूनिकेशनस ...