मिर्जापुर, जून 21 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भभौरा गांव के पास चौकिया माइनर की सफाई न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को माइनर की पटरी पर एकत्रित होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल नहर की सफाई कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहाकि नहर की सफाई नहीं हुई तो धान की खेती करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। नहर के सिल्ट की सफाई न होने से माइनर के टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। अत्यधिक बारिश होने पर खेतों से पानी की निकासी बाधित हो जाती है। सिंचाई विभाग माइनर की सफाई न कराके किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। फोन से वार्ता करने पर सिंचाई विभाग चुनार खंड के सहायक अभियंता ऋतुराज प...