काबुल, अक्टूबर 15 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर हिंसक झड़पों में बदल गया है। बुधवार तड़के उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के दूरदराज क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खुर्रम जिले से गोलाबारी की ताजा रिपोर्टें सामने आई हैं। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने अफगान बलों पर "बिना किसी उकसावे" के फायरिंग शुरू करने का आरोप लगाया है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने "पूरी ताकत और तीव्रता" के साथ जवाब देने का दावा किया है। इस बीच अफगानिस्तान ने भारत की तरह ही पाकिस्तान की तबाही के सबूत जारी किए हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने नष्ट की गईं पाकिस्तानी चौकियों के वीडियो जारी किए हैं। इतना ही नहीं, तालिबान सरकार ने अफगान बलों द्वारा कब्जे में लिए गए पाकिस्तानी हथियारों और टैंकों का भी वीडियो जारी किया है। अफगान पक्ष ने कहा है कि पाकिस्तान ने पिछल...