भभुआ, अक्टूबर 13 -- वर्ष 1952 से अबतक कांग्रेस 6, राजद 3, सीपीआई 2, भाजपा 2, बसपा, लोजपा, बीजेएस, जेएनपी एक-एक बार चुनाव जीती है श्याम नारायण पांडेय और डॉ. प्रमोद सिंह ही तीन-तीन बार जीत सके हैं चुनाव इस बार बसपा, महागठबंधन, एनडीए, जन सुराज के प्रत्याशी लड़ सकते हैं चुनाव (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के भभुआ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 17 बार हुए चुनाव में किसी विधायक को चौका लगाने का मौका नहीं मिल सका है। दुलारचंद्र राम, अली वारिश खां, चंद्रमौली मिश्रा, शिवपरीक्षा सिंह, विजय शंकर पांडेय, रामचंद्र यादव, आनंद भूषण पांडेय, रिंकी रानी पांडेय, भरत बिंद एक-एक बार, श्यामनारायण पांडेय तीन बार, डॉ. प्रमोद सिंह तीन बार, रामलाल सिंह दो बार विधायक चुने गए हैं। पार्टी के आधार पर देखे तो अबतक कांग्रेस 6, राजद 3, सीपीआई 2, भाजपा 2, बसपा, लोज...