आदित्यपुर, जुलाई 29 -- चांडिल, संवाददाता। चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित चौका बस्ती के पास रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर हाइवे के बीचों-बीच पलट गया। घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की हैं। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान एनएच-33 पर आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर गिरे कंटेनर को हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...