आदित्यपुर, अगस्त 2 -- चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के खूंटी बाजार एवं खूंटी जुड़िया नाला के किनारे पुलिस ने छापेमारी कर दो देशी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा भट्ठी में रखे 150 किलो जाबा-महुआ एवं शराब बनाने में उपयोग में आने बजे उपकरणों को नष्ट कर दिया।इधर, पुलिस की आने की भनक मिलने के बाद शराब संचालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी रहेगी। चांडिल में बिना नंबर प्लेट के तीन बाइक जब्त वहीं, चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस चांडिल डैम, पाटा टोल प्लाजा और कांडरबेड़ा चौक के पास से बिना नंबर प्लेट का तीन बाइक को जब्त किया। पुलिस ने बाइक सवार का नाम पता दर्ज कर छोड़ दिया गया। ...