सराईकेला, जून 14 -- सरायकेला।जिले के चौका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर से 1021 किलो डोडा चूर्ण जब्त किया है। जिसका मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जब्त डोडा चूर्ण 1021 किलो (40 बोरा) में है। कंटेनर उत्तर प्रदेश का है । पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें डोडा चूर्ण के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...