आदित्यपुर, अगस्त 9 -- चांडिल, संवाददाता। चौका के खूंटी गांव में डायरिया फैलने से आठ लोग चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर चिकित्सक डॉ. वन बिहारी महतो के नेतृत्व में मेडिकल टीम खूंटी गांव पहुंची तथा बीमार लोगों का इलाज किया। खूंटी गांव के लक्खीचरण प्रजापति एवं मनोरंजन कुम्हार की स्थिति गंभीर होने पर उसे खूंटी के ही नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। वहीं, नीतीश कुम्हार, ठाकुर दास कुम्हार, मैथ्यू मांझी, कालाचंद मांझी, मोढे मांझी एवं सुलेखा मांझी का गांव में इलाज चल रहा है। मेडिकल टीम ने डायरिया से बचाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। डॉ. वन बिहारी महतो ने बताया कि गांव वाले दूषित पानी पी रहे थे। पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। बीमार लोगों को ओआरएस एवं दवा दिया गया है। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस मौके पर स्वास...