आदित्यपुर, अगस्त 25 -- चांडिल, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं सड़कों की हालत बदतर हो गई है। बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। चौका मोड़ से कांड्रा जाने वाली चौका-कांड्रा सड़क की आधा किमी की सड़क बदहाल हो गई है। सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों और वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सड़क पर निकल आये गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा लोग जख्मी हो रहे हैं। वहीं, सड़क पर पिछले एक साल से स्ट्रीट लाइट खराब होने से यह सड़क और भी जानलेवा साबित हो रही है। जबकि यह सड़क जिला मुख्यालय, कोल्हान मुख्यालय, औद्योगिक नगरी आदित्यपुर, गम्हरिया और कांड्रा को सीधे तौर पर जोड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...