आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के चौका-कांड्रा मार्ग पर बनसा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार प्रकाश महतो (32 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वह तमाड़ थाना क्षेत्र के बाबूरामडीह स्थित सिंदूआरडीह का रहनेवाला था। घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। प्रकाश जमशेदपुर में रहकर कहीं काम करता था। जमशेदपुर से तमाड़ अपने किसी रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहा था। बताया जाता है कि प्रकाश महतो बाइक से जमशेदपुर से तमाड़ के लिए निकला था। उसे तमाड़ में किसी रिश्तेदार के यहा जाना था। वह लगभग चार बजे बनसा पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इससे वह अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे ट्रेलर से जा टकराया और मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बजरंग महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्र...