आदित्यपुर, अगस्त 20 -- चांडिल, संवाददाता। चौका थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम टाटा-रांची हाइवे पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में मुखिया होटल के पास बाइक सवार दो युवक पुलिया के 50 फीट नीचे जुड़िया में गिरे, इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इधर, दूसरी घटना में चौका के बड़ामटांड़ में बस और ट्रक के आपस में ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार उरमाल के डूंगरीडीह के रहने वाले कृष्णा महतो और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस की मदद से एमजीएम भेज दिया गया। घटना मंगलवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...