रांची, सितम्बर 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के चौकाहातू गांव में आजाद युवा सेवा संघ के सदस्यों ने मंगलवार को श्रमदान कर ओड़ेदारू से चौकाहातू तक जर्जर सड़क की मरम्मत की। बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। युवाओं की पहल से सड़क दुरुस्त होने पर ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिली। मौके पर संघ के अध्यक्ष राजकुमार मांझी के साथ चंद्रमोहन सिंह मुंडा, दीपक गंझू सुखदेव पातर, आनंद सिंह मुंडा, तारिनी सिंह मुंडा, शंकर सिंह मुंडा, विनय प्रमाणिक, राहुल विष्णु, सोनी, रवीन्द्र गोस्वामी, नितेश अहीर, सोमल सेठ, रोहिम तांती, अमर, सूर्या, सोनू, बिट्टू और जंगबंधु आदि युवाओं ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...