भभुआ, अक्टूबर 28 -- प्रत्याशियों ने शुरू किया मतदाताओं का मिजाज भांपने और रिझाने का दौर गांवों में जोर पकड़ने लगा जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ताओं की बैठक वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आशा के विपरीत आया था परिणाम अब चुनाव-ए-जंग में जीत दर्ज करने के लिए स्टार प्रचारक करेंगे सभाएं (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के वोटर मिजाजी हैं। वह भी ऐसे कि उनके मिजाज को प्रत्याशी भी नहीं भांप पाते हैं और उनकी बारी पलट देते हैं। वह जिसे चाहे उसे चुनाव मैदान का चैम्पियन बना देते हैं। उनके मत अक्सर चौकाने वाले रहे हैं। जब वर्ष 2015 में बिहार के मतदाताओं ने भाजपा से थोड़ी दूरी बनाई तो कैमूर के मतदाताओं ने अपने पलकों पर बैठाया और चारों सीट उनकी झोली में डाल दी। वर्ष 2020 के चुनाव में रामगढ़, मोहनियां और भभुआ राजद तथा चैनपुर का प्रतिनिधित्व करने की ज...