वाराणसी, फरवरी 28 -- वाराणसी। चाइनीज मंझे की चपेट में आने से बुधवार शाम चौकाघाट फ्लाईओवर पर एक युवक जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद देर शाम उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। शिवदासपुर (मंडुवाडीह) निवासी 30 वर्षीय तेज प्रताप राजभर बाइक से लकड़ी मंडी की ओर से चौकाघाट फ्लाईओवर होते हुए घर जा रहा था। अचानक चाइनीज मंझा उसके गले में फंस गया। जैसे-तैसे उसने हाथ लगाकर गला बचाने की कोशिश की। इस दौरान उसकी अंगुलियां भी जख्मी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...