वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चौकाघाट-कैंट-लहरतारा फ्लाईओवर के जाम और पुराने पाइप बदले जाएंगे। जिससे सड़क पर पानी टपकने की समस्या जल्द दूर होगी। सड़क की 'लाइफ बढ़ेगी और राहगीरों की दिक्कत भी दूर होगी। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) इसी हफ्ते काम शुरू करेगा। चौकाघाट से लहरतारा तक लगभग दो किमी लम्बे फ्लाईओवर में जलनिकासी के लिए लगे पाइप पुराने होने से जाम हो गए हैं। बारिश होने पर अंधरापुल से कैंट, लहरतारा तक जगह-जगह जलरिसाव होता है। नतीजतन कई जगह सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं। आवागमन दूभर हो जाता है। हालांकि गड्ढों की पैचिंग की जाती है लेकिन पानी टपकने से समस्या जस की तस हो जाती है। यही नहीं, सड़क की दोनों लेन से गुजरने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन सवारों पर भी पानी गिरता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड...