वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौकाघाट से नक्खी घाट जाने वाले संपर्क मार्ग की सड़क गड्ढों से जर्जर हो गई है। दो और तीन-पहिया वाहन रेंगते हुए ही गुजर पा रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन गहरे गड्ढों के कारण आवागमन सुचारू नहीं हो पा रहा। यह मार्ग नक्खी घाट, पंचक्रोशी, पाण्डेयपुर, सारनाथ और आशापुर जाने वाले लोगों के लिए मुख्य रास्ता है। साथ ही बुद्ध विहार कॉलोनी, विजय विहार कॉलोनी और अशोक नगर ए व बी ब्लॉक के निवासियों के लिए भी यह मार्ग दैनिक आवागमन का अहम साधन है। शहर के प्रमुख संपर्क मार्ग होने के बावजूद सड़क की बदहाली आवागमन में कठिनाई पैदा कर रही है और सुधार की जरूरत है। बातचीत- पाण्डेयपुर से नक्खी घाट जाने के लिए डॉट पुल से होकर जाने वाला संपर्क मार्...