बलरामपुर, सितम्बर 18 -- आपदा आधा दर्जन से अधिक गांव नदी कटान की जद में, चौकाकलॉ गांव के लोगों की बढ़ी मुसीबतें तीन दिनों से लौकहवा डिप पर बह रहा पहाड़ी नाले के बाढ़ का पानी, मुख्यालय से कटा लोगों का सम्पर्क बलरामपुर, संवाददाता। पहाड़ी नालों की बाढ़ से तराई क्षेत्र के लोग बेहाल हैं। हरिहरगंज-ललिया मार्ग स्थित लौकहवा डिप पर तीसरे दिन भी पानी का तेज बहाव जारी है। खतरे को भांपते हुए ललिया थाने की पुलिस ने वैरिकेटिंग कर आवागमन रोक दिया है। तराई क्षेत्र के लोगों को मुख्यालय आने के लिए 20 के बजाय 60 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बावजूद इसके अब तक लौकहवा डिप पर प्रशासन की ओर से नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं राप्ती नदी तटवर्ती गांवों के पास तेजी से कटान कर रही है। आधा दर्जन से अधिक गांव कटान की जद में हैं। चौका कलॉ गांव के लोगों की ...