साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। अंतिम चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला की सीमा रविवार की सुबह से सील हो जाएगा। मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले ही अंतर्राज्यीय सीमा को सील करने का आदेश दिया गया है। झारखंड के साहिबगंज जिला बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा है। मिर्जाचौकी,मुफस्सिल व रिवर थाना क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर संबंधित थाना पुलिस चेकनाका बनाकर कड़ी चौकसी बरत रही है। दूसरे चरण में 11 नवम्बर को बिहार विधानसभा का चुनाव के लिए मतदान होना है। इसे लेकर रविवार की सुबह से दोनों राज्यों की सीमा को सील कर विशेष चौकसी बरती जाएगी। बॉडर सील करने व चौकसी को लेकर पुलिस मुख्यालय से गाइड लाइन भेजा गया है। इसबीच एसपी अमित कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह से बिहार से सटे तमाम रास्तों पर पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है। आने-जाने वाले हरेक व्यक्ति पर नजर रखी...