बागपत, दिसम्बर 28 -- पुलिस-प्रशासन के पहरे में नव वर्ष का स्वागत होगा। 31 दिसंबर की रात को नववर्ष के स्वागत के नाम पर सड़कों पर वेबजह घूमना, नशेबाजी कर हुड़दंग करना भारी पड़ेगा। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे अराजक तत्वों को जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस द्वारा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को भी रात 10 बजे तक पार्टी आयोजित कराने की सलाह दी है। बिना आबकारी से लाइसेंस लिए शराब परोसने वाले होटल-रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में पुलिस की ओर से नोटिस भी जारी किए गए हैं। शहर के कोर्ट रोड, मेरठ रोड, दिल्ली रोड, बड़ौत रोड, राष्ट्र वंदना चौक, पुराना कस्बा समेत जिलेभर में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होटल-रेस्टोरेंट में पार्टियां आयोजित होंगी। ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल में होने वाली जश्न पार्टियां पर आबकारी विभाग ...