हापुड़, जून 22 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित चौकड़ायत मार्केट की रेलिंग गिरने से व्यक्ति के घायल होने के मामले में पुलिस ने बिल्डिंग स्वामियों के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तियाना निवासी गजेंद्र ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि वह अपने बेटे आकाश की आंख का इलाज कराने के लिए 28 मई को चौड़कायत मार्केट में स्थित डा. आदर्श जैन के यहा पर आया था । तभी चिकित्सक के क्लीनिक के ऊपर चौकडात मार्किट में काम चल रहा था। चिकित्सक ने मना किया था कि नीचे मरीज मौजूद है। अभी काम मत करें, लेकिन वहां काम करने वाली लेवर नहीं मानी और अपनी मनमर्जी से काम करने लगे। अचानक उसके ऊपर लोहे की रेलिग आकर गिर गई, जिससे वह घायल हो थी। पीड़ित के सिर कंधे व छ...