लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर में मंगलवार को दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि चौक निवासी महिला (30) को तीन दिन से बुखार, जुकाम की शिकायत और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोविड जांच कराने को कहा। परिवारीजनों ने मरीज की निजी केंद्र पर कोविड की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा त्रिवेणी नगर की महिला (32) को भी लक्षण दिखने पर परिवारीजनों ने जांच करवाई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। होम आइसोलेशन में दोनों की हालत ठीक है। जिले में अब तक कुल 69 कोविड मरीज मिले चुके हैं, जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 28 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...