बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव चौंढेरा में सोमवार को प्रदेश के होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति मां चामुंडा देवी शक्तिपीठ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां विचित्रा देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। राज्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। शारदीय नवरात्र के अवसर पर गांव चौंढेरा में मेला का आयोजन होता है। दूर दराज से काफी लोग मां के दर्शनों के लिए आते हैं। नवरात्र के प्रथम दिन प्रदेश के होमगार्ड राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति परिवार के साथ गांव चौंढेरा स्थित मां चामुंडा देवी शक्तिपीठ मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने मां विचित्रा देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने देवी मां को नारियल, चुनरी,प्रसाद,घंटा आदि भेंट करके पूजा अर्चना की साथ ही हवन कुंड में आहुति देकर मंगल कामना की। उन...